PUSTAKOUPAHAR 2020
पुस्तकोपहार
पुस्तकोपहार
प्यारे विद्यार्थियों लॉक डाउन की परिस्थिति में अब सभी विद्यार्थी अपनी पिछली कक्षा की पुस्तकें अपने साथी या जानकारी में जो भी बच्चा हों, जिसे आपकी पुस्तकों की आवश्यकता हो, उसे अपनी पुस्तके उपहार में अच्छे से कवर चढ़ा कर अपने माता पिता के माध्यम से सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए उपहार स्वरूप दें सकते हैं ।
स्कूल खुलने पर अपने कक्षा अध्यापक को इस बारे में लिख कर अवगत करवाने हेतु आप अभी लोकडाउन में एक ग्रह कार्य कर रख लें ।
ग्रह कार्य: अपने पुस्तकालय अध्यक्ष/कक्षा अध्यापक को आप द्वारा अपनी पुरानी परंतु अच्छी पाठ्य पुस्तकों को उपहार स्वरूप किसी जरूरतमंद विद्यार्थी को देने या लेने के बाद एक पत्र/ रिपोर्ट/डायरी/निबंध .....लिख कर अवगत करने हेतु A4 कागज पर लिख कर रखें ।
नोट: कितनी पुस्तकें आपने उपहार में दी एवं / या कितनी आपने प्राप्त की को विषय बनाये ।
पुस्तक उपहार से पर्यावरण, समाज, नैतिक मूल्यों एवम कोरोना हिदायतों का अनुशरण आदि पर होने वाले प्रभाव का भी जिक्र करें।
प्रिय छात्रों दिये गए लिंक पर जाकर पुस्तकोपहार से संबंधित जानकारी अवश्य उपलब्ध कराएं
DONATE BOOKS HERE
DONATE BOOKS HERE
No comments:
Post a Comment